December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नीति आयोग की टीम के दौरे से पहले बीडीओ ने स्थिति का लिया जायजा

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। रूपईडीहा सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए आगामी दिनों में नीति आयोग के टीम का दौरा होना है। इस दौरे को लेकर खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह ने सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया है । नवाबगंज खंड विकास अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि बॉर्डर डेवलपमेंट के लिए आगामी दिनों में नीति आयोग की टीम दौरा करने वाली है इसी को लेकर कस्बे के अमृत सरोवर तालाब, सामुदायिक शौचालय ,प्राथमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, पंचायत भवन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों का निरीक्षण किया गया और साथ ही साफ सफाई के बारे में निर्देशित भी किया गया । इस मौके पर एडीओ पंचायत असफाक अहमद, एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार,सचिव विजय शर्मा सहित ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम मौजूद रहे।