नशीले मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS)। मोतीपुर तहसील मोतीपुर क्षेत्र के मटेही कलां में संचालित राजकुमारी देवी ललिता प्रसाद यादव इंटर कालेज में विद्यालय प्रशासन व एस०एस०बी की और से नशीले पदार्थों के उपयोग करने और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता रैली व शपथ का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण से रैली तेलियनपुरवा गांव पहुंची। निरीक्षक प्रदीप कुमार घोष के द्वारा जनता व छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों के रोकथाम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। तथा छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुधाकर वर्मा,नीरज कुमार, कुलदीप,रहमान,रेशमा व 59 वीं वाहिनी एसएसबी समूह के एफ समवाय लौकाही के निरीक्षक प्रदीप कुमार घोष,सहायक उप निरीक्षक राजेश नाथ, मुख्य आरक्षी रूपेश कुमार झा,उमाले संजय,आरक्षी सामान्य काले सूरज,छविनाथ, देवेन्द्र यादव व चन्द्र शेखर व समस्त 59 वाहिनी के एसएसबी जवान सहित समाजसेवी सहित उपस्थित रहें /
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’