बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l सामाजिक संगठन कलाम फाउंडेशन नें देवीपाटन मण्डल के लिए घोषित राज्य विश्वविद्यालय को बहराइच में स्थापित करने के लिए मांग की है।
कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह नें बताया कि गोंडा जनपद से राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की दूरी लगभग 61 किलोमीटर, बलरामपुर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय लगभग 47 किलोमीटरl इस तरह से अगर देखा जाए तो दोनों जनपदों के पास कोई ना कोई विश्वविद्यालय नजदीक में है।
जबकि बहराइच जनपद से राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लगभग 126 किलोमीटर जबकि सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी लगभग 135 किलोमीटर है। अगर घोषित विश्वविद्यालय की स्थापना विशेश्वरगंज के आस-पास कहीं होती हैl तो विश्वविद्यालय की बलरामपुर से दूरी लगभग 47 किलोमीटर, गोंडा की दूरी लगभग 34 किलोमीटर, श्रावस्ती की दूरी लगभग 33 किलोमीटर और बहराइच की दूरी लगभग 34 किलोमीटर पड़ेगीl इस तरह से विश्वविद्यालय लगभग सभी जनपदों के मध्य में पड़ेगा। इसी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
इस अवसर पर समाजसेवी अजय शर्मा, अक्षय शर्मा, कुंवर दिवाकर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव के साथ-साथ रूपेश सिंह जीतू, रवि सिंह पंवार, जायर नकवी, अरविन्द सिंह मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर