Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रत्येक तीन माह पर करें रक्तदान, बचाएं इंसान की जान: संत कुमार

प्रत्येक तीन माह पर करें रक्तदान, बचाएं इंसान की जान: संत कुमार

रोटरी क्लब व रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
शिविर का आरंभ रेडक्रॉस सोसाइटी- उत्तर प्रदेश के प्रबंध समिति सदस्य रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री बीटीएसएस व रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ. सोनी सिंह, राष्ट्रीय मंत्री, भारत-तिब्बत समन्वय संघ ने रोटरी क्लब की सचिव वंदना गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. आलोक सिन्हा, अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
जिले में पहली बार रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने रक्तदान करने के लाभ बताते हुए युवाओं को सदैव रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान कर किसी बचाएं इंसान की जान बचा सकतें हैं।
रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ.सोनी सिंह ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा कार्य कोई नहीं हो सकता। जब आप किसी के लिए रक्तदान करते हैं, तो उसकी नजरों में आप आम आदमी से हीरो बन जाते हैं।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान का अर्थ है किसी को जीवनदान देना। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया तकनीकी रूप से कितनी उन्नत हो गई है, दुनिया में कुछ भी मानव शरीर में रक्त के मूल्य को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता है।
इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह अमर गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दीपक पांडेय, अवनीश प्रताप सिंह, अमन सिंह, मृत्युन्जय यादव, सूरज कुमार, विवेक सिंह आदि ने रक्तदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments