Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस व लिवाइस कंपनी के प्रतिनिधियों के छापे में भारी मात्रा में...

पुलिस व लिवाइस कंपनी के प्रतिनिधियों के छापे में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के सामान बरामद

व्यापारियों ने जताया विरोध

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l लिवाइस कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस के साथ बरदहिया बाजार में आधा दर्जन बड़े होल सेल की दुकानों पर छापा।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जारा और लिवाइस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस ने कई बड़े दुकानों पर छापा मारा है। जहाँ पर भारी मात्रा में कंपनी के नकली टी-शर्ट, जींस आदि बरामद हुए। पुलिस ने यह कार्यवाई कंपनी प्रतिनिधियों के साथ की। लिवाइस और जारा कंपनी के डुप्लीकेट बरामद सामान को पुलिस ने जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
लिवाइस कंपनी के निर्देश पर प्रभात के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रविवार को जिले में पहुंची। टीम ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस कंपनी के लोगों के साथ बरदहिया बाजार पहुंच कर कई बड़ी दुकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में सामान बरामद किया।
छापेमारी के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगेl मौके पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
छापेमारी की सूचना पर पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन ने इस तरह की छापेमारी का विरोध जताते हुए कंपनी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए व्यापारियों को परेशान करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments