December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सन्त विनोबा पीoजीo कॉलेज, देवरिया में 25 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जे बीo महाजन डिग्री कॉलेज चौरी-चौरा के प्राचार्य प्रोo मधुप कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्जुन मिश्र संरक्षक के रुप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो मधूप कुमार प्रबंधक अशोक मिश्रा और प्राचार्य प्रो०अर्जुन मिश्र ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम अधिकारीगण डाॅ० चंद्रेश बारी और डाॅ कृष्ण मुरारी गुप्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। स्वयंसेविका शिवांगी पाण्डेय रोशनी एवं अंजलि ने सरस्वती वन्दना एवं लक्ष्य गीत शिवांगी आदर्शी और रोशनी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधुप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सदैव समाज में विभिन्न पूर्वाग्रहों से दूर रह कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए ।भारत में अनेक समस्याएं जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महिला हिंसा भ्रष्टाचार और पर्यावरण प्रदूषण आदि मौजूद हैं।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को संवेदनशील होकर समाज के पुनर्निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों को चेतन रहकर समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए एवं समाज को प्रेरित करते रहना चाहिए।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुनमिश्रा ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवा के प्रति तत्पर रहने की प्रेरणा प्रदान दिया। जीवन में अनुशासन, स्वच्छता ,चरित्र निर्माण राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों में प्रेरणा उत्पन्न कर व्यक्ति के मैं या अहंकार को दूर करता है और व्यक्ति में सामाजिक सौहार्द की भावना का संचार करता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल अधिकारी महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डॉ विवेक मिश्र ने राष्ट्रीय योजना स्वयंसेवकों को समाज के पुनर्निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयंसेवकत्व का भाव आपके पूरे जीवन और व्यक्तित्व को निर्धारित करने वाला होगा।कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्रेश कुमार बारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य,इतिहास और राष्ट्रीय सेवा योजना के लागू होने की परिस्थितियों का विस्तार से वर्णन किया है। डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज मे सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर अशोक सिंह, प्रोफेसर शैलेंद्र राव, डॉ भूपेश मणि त्रिपाठी,डॉ तूलिका पांडेय,मंतोष मौर्य, प्रियंका राय,डॉ राजकुमार सुजीत कुमार,निखिल गौतम, पुनीत कुमार, डॉ विद्यावती, डॉ शगुफ्ता अफरोज,विधि अमित कुमार,तेज प्रताप,अंबुज यादव, विजय चौधरी और दोनो इकाईयो के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाए आदि उपस्थित रहे।