सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर थाना अंतर्गत औरंगाबाद सलेमपुर में अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय रामछबिला विश्वकर्मा जो की औरंगाबाद सलेमपुर के मूल निवासी है इनके और दयाशंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामबचन गुप्ता निवासी ग्राम बगहां थाना मईल जिला देवरिया के बीच जमीनी बीबाद न्यायालय में चल रहा है जिसमे न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित है ।

इसके बावजूद विवादित जमीन पर नायब तहसीलदार और सलेमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पैमाइश करने लगी उसी दौरान दयाशंकर गुप्ता के साथ आए लोगो ने अजय कुमार विश्वकर्मा के मैरिज हॉल और दुकान में तोड़ फोड़ किया इस घटना के दौरान सलेमपुर पुलिस मौके पर मौजूद थी और तमाशा देखती रही जिसका सीसी टीवी रिकार्डिंग वायरल है । इस मामले में अजय कुमार विषकर्मा ने सलेमपुर थाने में तहरीर दे दिया है जिसने दयाशंकर गुप्ता और 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाही की मांग की गई है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम