देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल की एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास भवन के गांधी सभागार में सूचना विभाग द्वारा विधान सभावार प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन जनपद के प्रभारी, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा किये जाने के उपरान्त प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि जनता की हित के लिए यह सरकार पूरी प्रतिबद्ध व कटिबद्ध रहते हुए चौमुखी व सर्वाग्रीण विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाे के उत्थान, विकास एवं उनके आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक योजनाओं को संचालित करते हुए उसे क्रियान्वित करने की कार्य की है।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज 01 वर्ष पूर्ण हो रहे है। 2017 से मार्च 2023 तक योगी सरकार की 06 वर्ष की यात्रा पूरी हुई, जिसे आप सभी ने देखा कि मुख्यमंत्री के एक-एक योजनाओं से उत्तर प्रदेश में बदलाव आया है, उसको उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में विस्तार से बताया, जिसका सजीव प्रसारण भी देखा गया। पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर विकास की ऐसी स्थिति थी कि बाहर से कोई उद्योगपति उद्योग के लिए आता था, तब उसे तरह तरह के मुसिबतों का सामना करना पडता था और वह चाह कर भी उत्तर प्रदेश में कोई विकास की योजनायें संचालित नही कर पाता था।
लेकिन हमारी सरकार ने उद्यमियों को तमाम सुविधाएं दी है जिससे उत्तर प्रदेश में अब देश ही नहीं विदेश की भी कंपनिया अपना उद्योग लगाने आ रही है ।प्रभारी मंत्री ने आगे सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा की हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया है ,देवरिया जिले में सलेमपुर बाईपास, आदि नए रोड़ों का सृजन किया है हमारी सरकार शिक्षा ,रोजगार,चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है ,उन्होंने सरकार की देवरिया जिले में भविष्य में होने और चालू योजनाओं को विस्तार से पत्रकारों के समक्ष रखा और बताया । लेकिन जहा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अपने सरकार के कार्य और योजनाओं को जन- जन तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रहे है वही दूसरी तरफ इस सरकार के वादे पूरे होते नही दिख रहे है देवरिया जिले की तमाम सड़को की दशा खराब है । जब की सरकार का दावा था की 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़के गढ्ढा मुक्त होंगी लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है कुछ सड़को पर कार्य हुआ भी है लेकिन अभी भी तमाम सड़के गढ्ढे में तब्दील है ।
आयोजित इस प्रेस वार्ता में सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, एमएलसी रतन पाल सिंह, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जितेन्द्र प्रताप राव, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, भपेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर