
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य मुख्यालय से जनपद दौरे पर आए हुए राज्य के वरिष्ठ प्रबंधक दिव्य दर्शन उपाध्याय एवं जनपद सीएससी के ज़िला प्रबंधक आदर्श ओझा द्वारा तमाम क्षेत्रों मे चल रहे कामन सर्विस सेंटरों के औचक निरीक्षण किए गए और कामन सर्विस सेंटरों द्वारा दी जा रही सरकार की सभी योजनाओं के मानकों की जांच की गयीl जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कामन सर्विस सेंटरों पर सरकार द्वारा तय उचित निर्धारित शुल्क लिए जा रहे हैं किए गए नागरिको को उचित सुविधा दी जा रही है या नहींl औचत्य निरीक्षण के दौरान ही कामन सर्विस सेंटरों पर उपस्थित नागरिको से संबंधित कामन सर्विस सेंटर संचालकों के व्यावहार के विषय में भी फीडबैक लिया गया जिसमें सभी ग्राहकों द्वारा संतोषजनक पाया गया।
साथ ही ज़िले में चल रही कुछ आधार सुधार केन्द्रों तथा बैंकिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ कमियाँ पायी गयीं वहाँ पर तत्काल ही सुधार करने के निर्देश भी दिए गए।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस