बीडीओ बैतालपुर, बनकटा, भाटपाररानी, देवरिया सदर, गौरीबाजार, लार, सलेमपुर व पथरदेवा द्वारा निस्तारण में रुचि न लेने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत करने हेतु दिया निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है। समीक्षा में सभी विकास खण्डों में कुल 173 वित्तीय अनियमितता, 267 वित्तीय विचलन व 406 ए०टी०आर० से सम्बंधित निस्तारण हेतु प्रकरण लम्बित पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन के लम्बित प्रकरणों के संम्बंध में निर्देशित किया कि वसूली योग्य धनराशि की वसूली कराकर अपलोड कराते हुए एस०ओ०पी० के अनुसार कार्यवाही करें तथा ए०टी०आर० को दो दिवस के अन्दर निस्तारण आख्या अपलोड कराकर हार्ड कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड-बैतालपुर बनकटा, भाटपाररानी, देवरिया सदर, गौरीबाजार, लार, सलेमपुर व पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण में रूचि न लिए जाने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्लाक बैतालपुर में 20 वित्तीय नियमितता, 18 वित्तीय विचलन एवं 43 एटीआर, ब्लाक बनकटा में 18 वित्तीय नियमितता, 18 वित्तीय विचलन एवं 36 एटीआर, बरहज में 3 वित्तीय नियमितता, 1 वित्तीय विचलन एवं 4 एटीआर, ब्लाक भागलपुर में 6 वित्तीय नियमितता, 7 वित्तीय विचलन एवं 13 एटीआर, ब्लाक भलुअनी में 5 वित्तीय नियमितता, 13 वित्तीय विचलन एवं 3 एटीआर, ब्लाक भटनी में 17 वित्तीय नियमितता, 16 वित्तीय विचलन एवं 22 एटीआर, ब्लाक भाटपाररानी में 18 वित्तीय नियमितता, 22 वित्तीय विचलन एवं 38 एटीआर, देवरिया सदर में 14 वित्तीय नियमितता, 32 वित्तीय विचलन एवं 45 एटीआर, ब्लाक देसही देवरिया में 8 वित्तीय नियमितता, 3 वित्तीय विचलन, ब्लाक गौरी बाजार में 4 वित्तीय नियमितता, 37 वित्तीय विचलन एवं 40 एटीआर, ब्लाक लार में 26 वित्तीय नियमितता, 27 वित्तीय विचलन एवं 47 एटीआर, ब्लाक पथरदेवा में 11 वित्तीय नियमितता, 25 वित्तीय विचलन एवं 36 एटीआर, ब्लाक रामपुर कारखाना में 3 वित्तीय नियमितता, 6 वित्तीय विचलन एवं 8 एटीआर, ब्लाक रुद्रपुर में 4 वित्तीय नियमितता, 12 वित्तीय विचलन एवं 31 एटीआर, ब्लाक सलेमपुर में 12 वित्तीय नियमितता, 25 वित्तीय विचलन एवं 37 एटीआर तथा ब्लाक तरकुलवा में 4 वित्तीय नियमितता, 5 वित्तीय विचलन एवं 03 एटीआर लम्बित पाये गये।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार