
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर क्षेत्र के चेरो चौराहे सहित दर्जनों गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर लोगों के बीच राहुल गांधी के संदेश को वितरित किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ही देश के लोगों की पीड़ा को समझती है। भाजपा ने केवल लोगों को वोट बैंक समझा है। आज कुछ लोग देश को जाति व धर्म के नाम पर बाटना चाहते हैं।जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता सफल नही होने देंगे। जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि जनता भाजपा की हकीकत से वाकिफ हो गई है, वह अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतरी है।वह कांग्रेस में ही अपना भविष्य देख रही है। जिला सचिव बदरे आलम ने कहा कि आज महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है, लोंगो के थाली से सब्जी व दाल गायब हो गई है। कार्यक्रम में भागलपुर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलाल भारती, युवा कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सत्यम पांडेय, राजू,बिस्सू राजभर, शिवलाल वर्मा,सन्नी पांडेय, सूच्चन खान,परमानन्द प्रसाद,रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद ,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ