
आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)l सगड़ी तहसील क्षेत्र के फूलचंद ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज नरहनखास में छात्राओं का रोवर स्काउट, रेंजर गाइड कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो कि पांच दिन चलेगा साथ ही बी.एस सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम सात दिन चलेगा।
महाविद्यालय के सह प्रबंधक आनंद प्रकाश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के जीवन में आने वाली मुसीबतों से लड़ने के लिए, यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अवधेश यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्राओं को विषम परिस्थितियों में किस प्रकार से हम निकाल सकते हैं, यह स्काउट गाइड की गतिविधि सिखाती है और इस शिविर से यह साबित भी होता है। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल यादव जयनाथ यादव, मिथिलेश, शमशेर, शशिकांत, सौरभ, सानिया, प्रिया, सुमन, अभिलाषा, विंध्याचल हवलदार चौहान, अभिषेक यादव उपस्थित रहे ।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ