बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)
गुरुवार को बरहज थाना क्षेत्र ग्राम परसिया देवार में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध थाना बरहज व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने परसिया देवार के तटवर्ती इलाके में उपकरणों की सहायता से मिट्टी तथा बालू के अंदर ड्रमो व प्लास्टिक के डब्बो, तथा प्लास्टिक के मोटे पैकेटो में छुपा कर रखे गए लहन को नष्ट किया । संयुक्त की छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री व भट्ठीयो को नष्ट किया गया साथ ही भारी मात्रा में नौसादर, गुड़, कोयला और लकड़ी बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान कुल 20 कुंतल लहन एवं 110 लीटर कच्ची शराब नष्ट किया गया। संयुक्त टीम में उप जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह,बरहज,क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, बरहज, आबकारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर