July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फसल क्षति की सूचना पर,72 घण्टे के अन्दर दर्ज करें शिकायत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी कृषकों को अवगत कराया है कि जनपद में हो रहे असामयिक वर्षा /ओलावृष्टि से फसल को हो रहे नुकसान की दृष्टिगत फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी को अवगत करायें। असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि, जल भराव (धान की फसल को छोड़कर), बादल फटना, भू-स्खलन, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति प्रभावित किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800 889 6868 एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर फसल नुकसान की सूचना से बीमा कम्पनी को पंजीकृत अवश्य करा दे, ताकि जनपद में हुई क्षति का सही-सही आंकलन कराते हुए, कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानान्तर्गत क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाया जा सके। जनपद में रबी वर्ष 2022-23 में गेहूँ एवं हरी मटर बीमा हेतु फसल आच्छादित है।
बीमा से सम्बन्धित जनपद/तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारी एवं उनके अवस्थित कार्यालय के विवरण में उन्होंने बताया है कि तहसील सदर हेतु दीपक सिंह मोबाइल नंबर (9628552733) व रवि कुमार मिश्र मोबाइल नंबर (7007663635) एआईसी ऑफ इंडिया सोंदा निकट सेन्ट्रल बैंक देवरिया, बरहज हेतु सौरभ कुमार तिवारी मोबाइल नंबर (8090082009)एआईसी ऑफ इंडिया कपरवार चौराहा बरहज, भाटपाररानी हेतु मुकेश सिंह (मोबाइल नंबर 8354059077) एआईसी ऑफ इंडिया नियर इंडियन ट्रेवल रेलवे स्टेशन रोड भाटपाररानी, रुद्रपुर हेतु अजय प्रताप राव मोबाइल नंबर (7982397229)एआईसी ऑफ इंडिया नियर बीज गोदाम रुद्रपुर तथा सलेमपुर हेतु शिवम मिश्रा मोबाइल नंबर (9721358797)एआईसी ऑफ इंडिया नियर उप संभागीय कृषि प्रसार सलेमपुर कार्यरत है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित विशेष जानकारी हेतु जनपद स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक देवरिया से सम्पर्क कर सकते है।