
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा की उपलब्धता, शिशु वार्ड, वैक्सीनेशन कक्ष, सर्जन कक्ष, दंत रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, एक्स-रे कक्ष, जनरल एवं सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ईटीसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेफ हाउस आदि का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता जानी, डॉक्टर्स की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, मरीजों के बारे में जाना, पैथोलॉजी में क्या क्या जांच होती हैं इसके बारे में भी जाना तथा चिकित्सकीय उपकरणों की चालू हालात को भी चेक करवा कर देखा। जिलाधिकारी ने पोर्टल पर विभिन्न टेस्टों को फीड करने की स्थिति भी देखी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की उपस्थिति नियमित तौर पर हो, सभी चिकित्सकीय उपकरण चालू हालत में रहें, दवाएं बाहर से ना लिखी जाए, दवाओं का स्टॉक उपलब्ध रहे, सभी टेस्टिंग अस्पताल में ही हो।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, सी एच सी कसया के डॉक्टर्स, स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार