
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर में डीवीओआर विस्थापन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में एयर फोर्स वन विभाग जीडीए एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर प्रशासन चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।
डीवीओआर सिस्टम शुरु हो जाने से फ्लाइट्स को रास्ता दूर तक दिखाएगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमानों को 100 किलोमीटर की रेंज से ही कमांड किया जा सकेगा फ्लाइट्स की लैंडिग और टेकऑफ में मदद करेगी। एटीसी और पायलट के बीच संपर्क हाई-टेक्निक पर स्थापित हो पाएगा। इससे विमान सेवा और सुगम होगी।जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एयरफोर्स के डीवीओआर से काम चलाया जा रहा था। लेकिन नया डीवीओआर लगाए जाने से सुरक्षा को बल मिल सकेगा। नया डीवीओआर आधुनिक तकनीक पर आधारित है जो केवल बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे एयपोर्ट पर इस्तेमाल हो रहा है। अब जमीन का सर्वे हो गया है बहुत जल्द एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी जहा डीवीओआर को स्थापित किया जा सकेगा। गोरखपुर एयरपोर्ट का 44 एकड़ में विस्तार को गति मिली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल का विस्तार होगा। जिससे जहाजों की पार्किंग की संख्या 10 हो जाएगी। इसके अलवा उड़ानों की संख्या भी बढ़ सकेगी। वायुसेवा में विस्तार से यहां से देश के कोने -कोने में हवाई मार्ग को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु एसओसी विनय पांडे सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह शहर कानूनगो प्रदुमन सिंह सहित वन विभाग जीडीए के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’