July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यस्तरीय ट्रायल में जाएंगी दुदही की दो छात्राएं

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l दुदही विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने विभाग का मान बढ़ाया है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास(स्पोर्ट्स हास्टल) के मंडल स्तरीय ट्रायल में सफल होकर दोनों ने राज्यस्तरीय ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है।
सोमवार को गोरखपुर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में, एथलेटिक्स हेतु कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की छात्रा सरिता निषाद अंडर 15 बालिका वर्ग के 400 मीटर व 800 मीटर दौड़ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खलवापट्टी की, गुड़िया यादव उक्त वर्ग के 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ हेतु ट्रायल में सफलता हासिल की। चयनकर्ता अशोक शाही, रेलवे के कोच जवाहर प्रसाद व कोच कुंदन मणि त्रिपाठी ने शटल रन, 100 मी व 800 मीटर दौड़, स्टैंड ब्राड जम्प, मेडसिन बाल थ्रो व स्किल टेस्ट के माध्यम से प्रतिभागियों के प्रतिभा का आंकलन किया जिसमें जनपद से उक्त बालिकाएं चयनित हुईं। इनका मेडिकल टेस्ट भी हुआ। चयनित छात्राएं आगामी 25 व 26 मार्च को अयोध्या के डा. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने टीम लीडर श्रेया चौधरी के नेतृत्व में जाएंगी। छात्राओं की उपलब्धि पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेद्र राय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, श्यामानंद यादव, राकेश कुमार, अमित कन्नौजिया, रवीश कुमार, विमलेश प्रताप सिंह आदि ने शुभकामना दी है।