July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला आयोजित

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर (विकासखंड स्तरीय) का आयोजन सोमवार को विकासखंड मोहम्मदपुर के सिलसाल में किया गया। मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मोहम्मदपुर विजय विश्वकर्मा द्वारा गो पूजन एवं फीता काटकर किया गयाl

वहीं शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मिर्जा शाहिद द्वारा की गई। शिविर में आए हुए पशुपालकों को निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा योजना, टीकाकरण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मेले में छोटे-बड़े कुल 711 पशुओं का पंजीकरण करते हुए, समुचित उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश, दयाराम, ज्ञानचंद, अखिलेश यादव, प्रमोद यादव, वेद प्रकाश, रणविजय एवं हरिश्चंद्र प्रसाद समेत अन्य पशुपालन कर्मी तथा ग्राम सभा के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।