July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार लाख दावे करती रहे की नवंबर 2022 तक सभी गड्ढे सड़कों पर भर दिए जाएंगे। और सभी सड़कें गड्ढे मुक्त हो जाएंगी, लेकिन इन सब के बावजूद भी सरकार के दावों का पोल खोल रही चकियावां ढाले से नहर को जोड़ती लोक निर्माण विभाग की सड़क जो विगत सात सालों तक उस पर आने जाने वाली तमाम हजारों यात्री मुसीबतों का सामना करते आये हैं। राष्ट्र की परम्परा अखबार के माध्यम से इस सड़क की दुर्दशा के बारे में प्रशासन स्तर पर अवगत कराने के बाद इस सड़क का मरम्मत कार्य और पुनः निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लगभग 32 लाख रुपए शासन द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए खर्च किए जाएंगे।और यात्रियों को कुछ महीने में ही चमचमाती सड़क मिल जाएगी। और आवागमन के लिए शासन द्वारा इस सड़क के माध्यम से यात्रियों की यातायात में सुगमता मिल सकेगी। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सिंह के निरंतर प्रयास द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य इनकी देखरेख एवं दिशा निर्देशन में पूर्ण होगा।जब उधर की जनता से यह प्रश्न पूछा गया की अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो आप क्या कहेंगे तो लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य विगत 7 – 8 सालों से वैसे का वैसे ही पड़ा हुआ था सड़क पर आना जाना बहुत मुश्किल होता था अक्सर यह सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दे देती थी जिससे अक्सर यात्री घायल हो जाते थे परंतु अब इस सड़क पर आने जाने वाले लोगों के लिए अब यात्रा इस सड़क के बन जाने से सुगम हो जाएगी। और सभी यात्री इस सड़क पर फ फर्राटे से यात्रा कर सकेंगे।