चेरो और पिपरा की टीम बढ़त के साथ अगले चक्र में किया प्रवेश
मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के सतरांव में जय मां विंध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से क्षेत्रीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में चेरो की टीम एक अंक से भटनी को और पिपरा मिश्र की टीम 5 अंक से बरडीहा की टीम को शिकस्त देकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
मुख्य अतिथि सन्तोष यादव ( मुख्य लिपिक अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज, सतरांव) ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। पहला मैच चेरो और भटनी के बीच खेला गया। जिसमें 46–45 के मुकाबले में चेरो एक अंक से भटनी को हराया। दूसरा मैच बरडीहा और पिपरा मिश्र के बीच खेला गया। जिसमें 38–33 अंकों के मुकाबले में पिपरा ने बरडीहा को 5 अंकों से पराजित किया और दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में फाइनल में प्रवेश किया। आयोजक हरिश्चंद्र यादव एवं दीपक कुमार के अलावा प्रभुनाथ यादव, धर्मेन्द्र कुमार ,भूपेन्द्र कुमार, सुरदेव प्रसाद यादव, कमलेश यादव, उमेश यादव, धमेंद्र उपाध्याय,सनम बाबा ,रंजीत ,रामज्ञान,रामध्यान मुसाफिर, गंगेश,राधेश्याम, रामनारायन आदि लोग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
More Stories
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन