मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेजी पुल के दोनों तरफ गड्ढे बन गए हैं पुल के निर्माण के बाद से ही पूर्वी एवं पश्चिमी एप्रोच के बीचो बीच गड्ढे बन चुके हैं समतलीकरण के दौरान काम तो किया गया है काम के पूरा होने के बाद से ही पुल के दोनों तरफ एप्रोच के मध्य में गड्ढे पड़ गए । इस राम जानकी मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों का आना जाना बहुत काफी है लेकिन पूल के दोनों तरफ 3 से 4 फीट के गड्ढे बन चुके हैं। इस गड्ढे को पार करने के लिए सभी वाहनों को एक तरफ ले जाना पड़ता है जिससे कभी भी भीषण हादसा की संभावनाएं बनी रहती है । चूकी इसी पुल से उत्तर तरफ सलेमपुर को जाने वाली मार्ग है वही पूरब तरफ मेहरौना की तरफ जाने वाली मार्ग स्थित है ।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देवरिया से बरेजी पुल पर दोनों तरफ के इस गड्ढे को अपने स्तर से समतलीकरण कराने की मांग किया है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’