
तस्करों का गैंग पुलिस व एसएसबी टीम को चकमा देकर फरार
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चरस, स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जब कि अवैध तरीके से हो रही बड़े पैमाने पर तस्करी को रोकने के लिए बार्डर पर दोनों ओर सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हैं फिर भी दिन प्रतिदिन यह तस्करी बढ़ती जा रही है।
इस क्रम में शनिवार को देर शाम एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसबी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक चार पहिया क्विड वाहन संख्या यू० के०07 डी एम 3431 से 50 किलो चरस व 2 लाख 98 हजार नकद भारतीय रुपये बरामद किया हैं। जबकि वाहन में बैठे तस्कर संयुक्त टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गई। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नेपाल से एक चार पहिया वाहन से तस्कर भारी मात्रा में चरस लेकर रुपईडीहा आने वाले हैं। इसी सूचना पर नेपाल से आने वाले वाहनों की जांच एसएसबी चेक पोस्ट पर मेरे साथ एसएसआई रूदल बहादुर सिंह, एसआई अश्विनी कुमार पांडेय, हे. का.रवि सिंह, का.गोविंद यादव आदि व एसएसबी रुपईडीहा बीओपी के एसआई भृगु नाथ प्रसाद, का. जुबराज प्रधान, का.राकेश कुमार डॉग हैंडलर व का.प्रनवेश देवनाथ जांच शुरू कर दिया। जिस वाहन में चरस थी वह वाहन भीड़ होने के कारण चेक पोस्ट के थोड़ी दूर ही रुक गया। उन्होंने बताया कि जब हम लोग वाहन के नजदीक पहुंचे तो गाड़ी में बैठे तस्कर व गाड़ी चालक वहां से फरार हो चुके थे। डॉग स्क्वायड की मदद से गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी की डिग्गी में 50 किलोग्राम चरस व 2 लाख 98 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुई। एनडीपीएस की धाराओं में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र