
बहराइच (राष्ट्र की परम्पराl) विकास खण्ड़ मिहींपुरवा के बड़खड़िया ग्राम पंचायत के ढोड़े पुरवा गांव में चार माह पूर्व मनरेगा जाब कार्ड धारकों ने सड़क पटाई का कार्य किया था। इस कार्य में सबसे अधिक संख्या महिला श्रमिकों की थी। लेकिन अभी तक इन श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज गांव की महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने डीएम को पत्र भेजकर पारिश्रमिक दिलाने की मांग की हैl
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम