
विद्युत आपूर्ति, जर्जर सड़को व हैंड पंपों को ठीक कराने की मांग की गयी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर की जर्जर सड़कों, विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण ध्वस्त बिजली आपूर्ति ठीक कराने व मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग को लेकर, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधाकर गुप्त व कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक, पेशकार को सौंपा।सुधाकर गुप्त ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण नगर सहित देहात के भागलपुर, लार फीडर की आपूर्ति बंद है, जिसे तत्काल चालू कराया जाए।नगर के अधिकांश आरओ जो शीतल जल के लिए लगे हैं, खराब है उसे ठीक कराया जाए, नगर के ओवर ब्रिज पर मार्ग दुर्घटना में मृत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए व अज्ञात वाहन का पता लगाया जाए। अगर माँगे पूरी नही की गई तो, 21 अप्रैल को क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने धरना दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नगर के सेंट जेवियर्स रोड, मेनरोड से सुगही वार्ड को जाने वाली सड़क, बभनौली मोड़ से रैनाथ ब्रम्हदेव महाविद्यालय को जाने वाली सड़क व नगर पंचायत कार्यालय से मोहर भाई चौक तक जाने वाली जर्जर सड़क को तत्काल ठीक कराए जाना जनहित में जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर यादव, रियाज अहमद मंसूरी, चंद्रहास पाण्डेय, बहादुर प्रसाद, श्यामदेव, जाबिर खान, गोपाल, गुड्डु, दीवान बहादुर, आदि शामिल रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’