
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से 40 वर्षीय युवक ने बुधवार की देर रात, छलांग लगाकर जान दे दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल पैसा लेने के लिए अपने दोस्त के साथ जा रहा था, वह कपरवार के उग्रसेन सेतु के पास अपने दोस्त को पर्स और मोबाइल देते हुए, दोस्त को आगे चलने को कहा, इसपर दोस्त अभी आगे ही बढ़ा था कि युवक ने पलक झपकते ही उग्रसेन सेतु से छलांग लगा दिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा अली निवासी 40 वर्षीय अखिलेश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद प्रजापति, अपने दोस्त छोटू पाल को साथ लेकर रात्रि में अपने ससुराल पैसा लेने के लिए गया था, बताया जा रहा है कि युवक कपरवार के उग्रसेन सेतु होते हुए बरहज आ रहा था, और उग्रसेन सेतु के पास पहुँच कर अपने दोस्त छोटू पाल को अपना मोबाइल फोन और पर्स देते हुए उसे आगे बढ़ने को कहा, उसके दोस्त को यह लगा कि उसे शौच करना होगा और वह आगे बढ़ने लगा तब तक पीछे देखा की अखिलेश प्रजापति पुल से छलांग लगा दिया। छोटू पाल ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी कपरवार को तुरन्त दिया, लेकिन पुलिस ने यह बता कर टाल दिया कि हम लोगों के पास इस समय जाल नहीं है, साथ आए युवक छोटू पाल ने घर जाकर आप बीती कहानी उसके परिवार वालों से बताई सुबह होने पर पुलिस शव की तलाश में जुट गयी हैं, इस संबंध में उप निरीक्षक कपरवार जितेंद्र यादव से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जानकारी देने में अनभिज्ञता जताई, अखिलेश प्रजापति अपने पीछे अपने पत्नी के साथ दो बेटों को छोड़ गए हैं।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम