July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाल शिशु गृह के बच्चों को दी गयी स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीसके) फार्मास्युटिकल्स द्वारा एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया गोरखपुर के सभागार में बाल शिशु गृह एवं मलिन बस्ती के बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जीसके फार्मास्युटिकल्स के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
जीसके फार्मास्युटिकल्स के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की। उसके बाद बच्चों के साथ पौधारोपण किया। बच्चें काफी उत्साहित थे कि आज उनके हाथों से भविष्य को संरक्षित करने के लिए पेड़ लगायें जा रहें। बाल शिशु गृह एवं मलिन बस्ती के बच्चों ने प्रेरणादायी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों को पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बारें में बताया तथा किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया गया।
तत्पश्चात् बाल विशेषज्ञ डाॅ. ए.पी. शाही द्वारा बाल शिशु गृह एवं मलिन बस्ती के बच्चों का निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कराया गया तथा बच्चों को निःशुल्क डेन्टल किट दिया गया। इस कार्यक्रम की समस्त जानकारी एशियन सहयोगी संस्था इंडिया की टीम ने दी।