
झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)।
झंगहा क्षेत्र के डुमरैला गांव निवासी डॉक्टर सत्येंद्र राय के पुत्र डॉ शशांक कुमार राय का, केजीएमसी लखनऊ के पल्मोनरी विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर मंगलवार को चयन हुआ है । डॉक्टर शशांक कुमार राय की प्राथमिक शिक्षा प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही एवं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष चंद्र बोस नगर गोरखपुर से हुई है। एमडी की पढ़ाई उन्होंने आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई से पूरी की थी। डॉ शशांक कुमार कुमार राय के पिता डॉ सतेंद्र राय ने बताया कि बचपन से ही बेटे के अंदर मेडिकल की पढ़ाई करने की ललक बनी हुई थी। दोआबा के इस पीछड़े क्षेत्र में संकुचित व्यवस्था में शिक्षा प्राप्त करके बड़े पदों पर चयन होने से, क्षेत्र में खुशी की लहर है। डॉ आनंद कुमार अग्रवाल, ग्राम प्रधान सुमित कुमार पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान सूर्य नारायण जायसवाल, राम सेवक राय, पूर्व प्रधान राजकुमार राय, रंगलाल गुप्ता, अनिल सहित तमाम लोगों ने बधाईयां दी है।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!