
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ द्वारा “उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महानगर में स्थित एक होटल में हुई।
एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अपर नगर आयुक्त एवं केंद्र के अपर निदेशक इंजीनियर, ए०के० गुप्ता के साथ (वर्चुअली) माध्यम से किया गया। कार्यशाला का संचालन केंद्र के उप निदेशक एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ० राजीव नारायण ने किया । उद्घाटन सत्र में कंसलटेंट एस०डी० सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला में जनपद के नगर निगम, जलनिगम, एवं नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी, अभियंता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सहित विभिन्न निकायों के अन्य अधिकारी सहित 33 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव नारायण ने एसबीएम 2.0 अर्बन के बारे में विस्तार से बताया तथा एस०डी० सिंह ने फीकल स्लज एवं सेप्टेज मैनेजमेंट के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न