Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएकल पर्चा दाखिल होने से अधिकांश डेलीगेटों का निर्विरोध निर्वाचन तय

एकल पर्चा दाखिल होने से अधिकांश डेलीगेटों का निर्विरोध निर्वाचन तय

तुर्कपट्टी/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं में स्थापित साधन सहकारी समितियों के डेलीगेट पद के लिए पर्चा दाखिल हुआ,एकल पर्चा दाखिल होने से अधिकांश डेलीगेट निर्विरोध चुने गए। कुछ सीटों के लिए अठारह मार्च को मतदान कराया जाएगा।
कृषिगत ढांचा के मजबूती के लिए न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित साधन सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए, प्रत्येक ग्राम पंचायतों से डेलीगेट पद के लिए मंगलवार की सुबह, चुनाव अधिकारी की देख रेख में पर्चा दाखिला प्रारम्भ हुआ। साधन सहकारी समिति महुअवां बुजुर्ग नम्बर एक, महासोंन से डॉ रमेश त्रिपाठी तथा रावतपार से रामरेखा सहित पांच डेलीगेट ने एकल पर्चा दाखिल किया, जिनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। यहां चार पदों पर मतदान होगा।साधन सहकारी समिति बसडीला पाण्डेय में एकल पर्चा दाखिल होने से आठ डेलीगेटों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। जबकि एक पद पर मतदान कराया जाएगा।इसी प्रकार तुर्कपट्टी स्थित साधन सहकारी समिति महुअवां बुजुर्ग में सोंदिया से चन्द्रदेव राय, देवपोखर से रामप्रीत, छहूँ से दुर्गेश राय सहित सभी नौ डेलीगेट एकल पर्चा दाखिल होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है। महुअवा बुजुर्ग में चुनाव अधिकारी मदन गोपाल गौतम व महासोंन में चुनाव ड्यूटी में लगे मुरली मनोहर ने बताया कि पर्चा दाखिला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया,अधिकांश प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। जहां चुनाव कराने की स्थिति बनी है वहां अठारह मार्च को चुनाव कराया जाएगा।
19 मार्च को अध्यक्ष का चुनाव होगा,
डेलीगेट पद के लिए 18 मार्च को चुनाव होगा,19 मार्च को अध्य्क्ष के चुनाव के लिए पर्चा भरा जाएगा और उसी दिन मतदान तथा चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments