February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिलजुल कर प्रेम से रहें,यही होली का सन्देश-डा.प्रज्ञा त्रिपाठी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) राजा प्रेम सिंह कालोनी, रायपुर राजा में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएससी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी ने कालोनी वासियों को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन कालोनी समिति के संयोजक गोपाल शर्मा व डा.स्वाती त्रिवेदी ने किया।मुख्य अतिथि डा. त्रिपाठी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम,सद्भाव और एकता का सन्देश देता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें समय पर एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कालोनी वासियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर राजा प्रेम सिंह कलोनी समिति के अध्यक्ष डा.पी तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में नृत्य , गायन , हौजी व चूड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रफी अहमद, अविनाश श्रीवास्तव, गनपत त्रिवेदी , अमरेश चन्द्र श्रीवास्तव ,डा.अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल अग्रवाल,सन्तोष सिंह, विजय लोहिया प्रेम कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, आनन्द मिश्रा, संचित लोहिया, आचमन लोहिया, आशुतोष मेहता,सुधीर कुमार सिंधी,जगत साहू, सुजीत कुमार,जय रस्तोगी आदि मौजूद रहे।