बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यसमिति की बैठक कैंप कार्यालय बसंत विहार कॉलोनी रायपुर राजा में संपन्न हुई ।बैठक में जनपद में रहने वाले प्रांतीय पदाधिकारी, मंडलीय पदाधिकारी, जनपदीय कार्यसमिति एवं विकासखंड के अध्यक्ष व मंत्री सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने किया। संचालन सहसंयोजक जिला भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण पाठक रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष शबनम बानो व प्रांतीय संयुक्त मंत्री एम सिराजुद्दीन न्यूटन रहे।बैठक में यू डाइस कोड में बच्चों के फीडिंग में कठिनाई आ रही है उसका निस्तारण कराना ,रविवार या किसी अवकाश में प्रशिक्षण कराने पर उसके बदले अवकाश प्रदान करना, सीसीएल आदि छुट्टियों को समय पर अप्रूव कराना, आदि शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उसे उपयुक्त मंच पर उठाकर समाधान कराने की जिम्मेदारी दी गई।मुख्य अतिथि प्रांतीय मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण पाठक ने कहा कि संगठन परस्पर सहयोग से चलता है सभी मिलकर संगठन को सशक्त बनाएं। उनका आशीर्वाद सदैव संगठन के साथ है ।संयोजक विद्या विलास पाठक ने सभी आए हुए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक समस्याओं के निदान में वह तन, मन ,धन से सहयोग करेंगे ।प्रांतीय नेतृत्व द्वारा संयोजक के रूप में जो विश्वास प्रकट किया गया है। उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।बैठक में मंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात सिंह उबैदउररहमान ,मंडलीय प्रवक्ता गिरीश राम, सहसंयोजक जिला बलवंत सिंह, आशुतोष वर्मा, अलीम अहमद ,दारा सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,मांडवी साही, जिलेदार वर्मा, भानु प्रताप मिश्रा ,जाफर खान ,अखिलेश मिश्रा, सुशील मिश्रा, अश्वनी सिंह ,महेंद्र सिंह, गोपाल जी शुक्ला, अतुल कुमार त्रिपाठी ,सुरेंद्र गौड़ ,शिवकुमार, शत्रुघ्न वर्मा, राधेश्याम कनौजिया, रंजीत सिंह ,गौरव दुबे, अनुराग मिश्रा, राम कुमार पांडे ,प्रवीण श्रीवास्तव ,अनुज कुमार आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज