देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोमवार को अपराह्न 02 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय, नरौली भिखम, विकास खण्ड-भलुअनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 203 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 91 छात्र उपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत के सापेक्ष इतने कम छात्रों के उपस्थिति के संबंध में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें, साथ ही पंजीकृत के सापेक्ष शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
इस विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 07 के विद्यार्थियों से शिवाजी का राज्याभिषेक एवं बुलन्द दरवाजा आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये, जिसमें उनके द्वारा उत्तर नहीं दिया गया। इस कक्षा के किसी भी छात्र को 20 तक पहाड़ा याद नहीं है। इसी तरह कक्षा-8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों से डाण्डी यात्रा कब एवं किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी किसी भी छात्र द्वारा उत्तर नहीं दिया गया। इस विद्यालय में 05 अध्यापक एवं 02 अनुदेशक कार्यरत हैं। इससे स्पष्ट होता है कि अध्यापकों द्वारा पढ़ाई की गुणवत्ता पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान न दिये जाने के लिए संबंधित अध्यापकों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज