गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कैंट थाना क्षेत्र के फरार चल रहे तीन अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया। अपराधी विपिन पासवान पुत्र अछैवर पासवान निवासी दक्षिणी टोला थाना खोराबार मु0अ0सं0 881/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में फरार चल रहा है को 15 हजार रूपये प्रमिला सिंह पत्नी सुनील सिंह उर्फ सुनील चौधरी निवासी खोराबार उर्फ सूबाबाजार थाना खोराबार दस हजार जो मु0अ0सं0 790/22 धारा 420,467,468,471,447 थाना कैण्ट से फरार चल रही है विशाल मिश्रा पुत्र रविन्द्र मिश्रा निवासी कमता थाना कोठीभार महराजगंज जो वर्तमान समय में मु0अ0सं0 108/22 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर में फरार चल रहा है कि गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार एसएसपी ने घोषित किया है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की