Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़प्रेमिका को घायल कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली

प्रेमिका को घायल कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा)l जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव स्थित रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट ढाबे पर पहुंचे प्रेमी युगल ने ढाबा संचालक को खाने का आर्डर दिया और कुछ ही देर होटल संचालक से किराए का कमरा लिया और किराए का कमरा लेकर प्रेमी युगल कमरे के अंदर गए और कुछ ही देर बाद युवक ने पहले प्रेमिका को गोली मार दी। जब तक लोग समझ पाते युवक वहां स्थित शौचालय में घुसा और खुद को गोली मार ली। मौके पर ही युवक की मौत हो गई जबकि घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेंजा गया है।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जम्मनपुर लाटघाट ग्राम निवासी 22 वर्षीय विशाल का रौनापार थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव निवासी हम उम्र एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था, जो दोनों बीएड के छात्र रहे। आज दोनों जमसर गांव स्थित रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट ढाबे पर पहुंचे और खाने का आर्डर दिए और कुछ ही देर बाद होटल परिचालक से किराए का कमरा बुक किए और दोनों प्रेमी युगल किराए के रूम के अंदर चले गए, अंदर जाने के कुछ ही देर बाद कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जबतक लोग समझ पाते तभी पुनः फायर की आवाज हुई और वहां मौजूद लोग आशंका वश जब आगे बढ़े तो अंदर का दृश्य देख हैरान रह गए। अंदर युवती खून से लथपथ रही, यह सब देख कर होटल वालों ने जीयनपुर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय अपने हमराहीयों के साथ होटल के अंदर गए छानबीन जांच के दौरान युवक शौचालय में मृत पड़ा था। मृतक के समीप असलहा गिरा पड़ा था । मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। कुछ ही देर बाद एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया मौके पर पहुंचे और जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय के साथ जांच पड़ताल कर, मौके से मृतक युवक के घरवालों और होटल संचालक को पुलिस कस्टडी में लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments