Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्थानीय दंगल से क्षेत्र के पहलवानों को मिलती हैं प्रेरणा: वैभव चतुर्वेदी

स्थानीय दंगल से क्षेत्र के पहलवानों को मिलती हैं प्रेरणा: वैभव चतुर्वेदी

खेल में प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार, गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करता है: वैभव चतुर्वेदी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बस्ती के अमहट घाट पर आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता वैभव चतुर्वेदी ने पहलवानो का हाथ मिलवा कर किया। इस दंगल प्रतियोगिता में जहां नवोदित पहलवानों की धूम रही। वहीं राष्ट्रीय पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दांव-पेंच से हजारों दर्शकों का मन जीत लिया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए युवा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से क्षेत्र के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। इससे युवा पहलवानी की ओर स्वत: आकर्षित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं।
युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि इससे अनुशासन व सदभाव कायम होता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार तथा गांव प्रदेश व देश का नाम रौशन करता है।
इस अवसर पर शैलेष पाण्डेय, यज्ञेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ नगर उपेन्द्र सिंह, पीयूष दुबे,भाजपा नेता विक्की श्रीवास्तव, विनय मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, नीरज त्रिपाठी, नितिन दुबे, दिव्यांशु दुबे सहित समस्त कमेटी सदस्य व सुदूर क्षेत्रों से आए पहलवान एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments