सामाजिक समरसता कायम करने का त्योहार है होली - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामाजिक समरसता कायम करने का त्योहार है होली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर मनाई होली

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि राग द्वेष भुलाकर एक दूसरे से प्रेम करने का त्योहार होली है।

जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक समरसता कायम करने का प्रमुख पर्व होली है। आपसी सहयोग और भाईचारा मजबूत करने का संदेश देता है, यह पर्व लोंगो को गंगा जमुनी तहजीब को बचाये रखना होगा।

पूर्व जिलामहासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में इस त्योहार के परम्परा के सुचिता को बनाये रखने की जरूरत है।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि उल्लास व उमंग का त्योहार होली सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है।

कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मीडिया प्रभारी सत्यम पाण्डेय, शिवशंकर गौतम, चुन्नु श्रीवास्तव, परमानंद प्रसाद, डॉ नरेन्द्र यादव, रमाशंकर यादव, गणेश मिश्र, सन्नी पाण्डेय, सैयद फिरोज अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।