Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउमेश पाल को पहली गोली मारने वाले उस्मान का एनकाउंटर

उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले उस्मान का एनकाउंटर

बोले विधायक शलभ मणि त्रिपाठी- ‘कहा था ना मिट्टी में मिला देंगे!’

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश के प्रयागराज के बहुचर्चित हत्याकांड में उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने चलाई थी। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
उन्होंने बताया कि उस्मान उमेश पाल और अन्य दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने की घटना में शामिल था और उमेश पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। इससे पूर्व, 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए थे।
ज्ञातव्य है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी मदद से ज्यादातर शूटरों की पहचान हो गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उस्मान के एनकाउंटर पर देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया कि ‘कहा था ना मिट्टी में मिला देंगे!’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments