Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्याम प्रभु के जयकारों के साथ दो दिवसीय फाल्गुन मेला संपन्न

श्याम प्रभु के जयकारों के साथ दो दिवसीय फाल्गुन मेला संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के नानपारा में दो दिवसीय फाल्गुन मेला एवं निशान उत्सव का समापन हुआ। श्रीश्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से प्रति वर्ष फाल्गुन मेला एवं निशान उत्सव कार्यक्रम होता है यात्रा निकाली जाती हैl

नानपारा में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन खाटू श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती के दरबार को अलौकिक फूलों से श्रंगार किया गया l श्रीश्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर की ओर से फागुन महोत्सव पर निशान यात्रा निकाली गई, जो नगर के विश्वनाथ मंदिर पहुँच कर निशान को प्रभु से स्पर्श करा कर पुनः खाटू श्याम प्रभु मंदिर पहुंचकर खाटू श्याम को निशान अर्पित किए गए, यात्रा में श्याम भक्त हाथों में श्याम नाम की पताका लिए भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे l निशान यात्रा मे श्याम प्रभु के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते तथा भजनों पर झूमते नाचते भक्त श्याम प्रभु का गुणगान कर रहे थे l हर तरफ श्याम नाम की पताका हाथों में लहराते हुए भक्त भावविभोर होकर बाबा को अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments