Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले 2 अभियुक्त को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार...

धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले 2 अभियुक्त को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) पिपराइच थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक पिपराइच से 30,000 रुपया निकाल कर साइकिल से घऱ जाते समय रास्ते में राज मेडिकल स्टोर बड़ेगाव के पास काले रंग की कार से दो युवक युवक का साइकिल रखवाकर जमीन देखने के बहाने गाड़ी में बैठा लिये तथा गाड़ी से झुककर बार बार बाहर थुकने के बहाने जेब में रखा पैसा निकाल लिए जिसकी सूचना पिपराईच पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था उन दोनो अभियुक्तों को पिपराइच पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
सचिन यादव पुत्र गामा यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए जिनके पास से घटना में कारित कार को भी बरामद किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments