Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedमकोका के तहत तीन बदमाशों पर कार्रवाई

मकोका के तहत तीन बदमाशों पर कार्रवाई

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के अंर्तगत भिवंडी के कई क्षेत्रों में अपराधिक गिरोह सक्रिय है। इन गिरोह के सदस्यों द्वारा सरेआम आऐ दिन चोरी, छिनैती, ठगी, हथियार दिखा कर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाने की, घटना प्रकाश में आता रहता है। जिसको संज्ञान में लेते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले व सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ‌ने, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारियों को ऐसे अपराध करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को लेकर आदेश जारी किया है।
आपको बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के तहत नारपोली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने, पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मकोका के तहत कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जबरन चोरी, लूट के मामलो को अंजाम देने वाले संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य है‌,जिनका काम सिर्फ अपराध करना है। मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह के मुखिया दाऊद साहेब अंसारी व गिरोह के सदस्य गुलफाम निसार अंसारी, आवेश अब्दुल कलाम शेख को नारपोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिये गये तीनों आरोपी शांतिनगर, भिवंडी शहर,नारपोली पुलिस, स्टेशन सहित गुजरात राज्य के ढोकलाग्राम पुलिस स्टेशन के अंर्तगत हथियार दिखाकर कर चेन स्नेचिंग, डकैती, लूट, जबरन चोरी, छिनौती करने की घटना को अंजाम देते आये हैं, जिसके फलस्वरूप नारपोली पुलिस ने उक्त तीनों अपराधियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों की जांच कर, उनकी आपराधिक गतिविधियों रोकने के लिए मकोका एक्ट के तहत कार्रवाई करने की रणनीति बनाई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments