
कराड/ महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को कराड, महाराष्ट्र में स्थित,रायट इंग्लिश मीडियम स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुँचे राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख एवं वरिष्ठ सांसद शरद पवार। इस अवसर पर रायट शिक्षण संस्था सतारा के डॉक्टर अनिल पाटील चेयरमैन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के साथ प्रमुख रूप से एडवोकेट भागीरथ शिंदे, एडवोकेट रविंद्र पवार और संजीव पाटिल उपस्थित रहे।शरद पवार ने वास्तु का पूजन कर राइट इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया।
