Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

बच्चो के सर से उठ गया माँ का साया

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के धरमेर गांव में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से, एक महिला की मौत हो गई ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धरमेर गांव निवासी मीना देवी 35 वर्ष पत्नी स्व विजय कुशवाहा शनिवार के दिन अपने घरेलू कार्य में व्यस्त थी, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं, जिससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। स्कूल गए बच्चे जब वापस आये तो मां को जमीन पर गिरा देख शोर मचाने लगे ।मौके पर पहुँचे आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस व लेखपाल को दिया। मृतका मीना के पति की भी मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी है। मीना के मौत से उसके दोनों पुत्रों आदित्य 13 वर्ष व अंकित 10 के सिर से माता पिता का साया उठ गया ।पिता के मौत के बाद मां के सहारे बड़े हो रहे बच्चे माँ की मृत्यु से बेसहारा हो गए ।दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना स्थल पर मौजूद भीड़ की आंखे भी बच्चों के रुदन से डबडबा गईं ।
मईल थाना के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments