December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं का किया निरीक्षण, चौकी प्रभारी निरन्जन लाल निलंबित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)/RKP NEWS।पुलिस अधीक्षक जनपद-देवरिया द्वारा सर्किल रूद्रपुर के थाना रूद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर, एकौना का ओ0आर0 किया गया। इस दौरान थानों पर नियुक्त समस्त विवेचकगण थाना गौरीबाजार पर उपस्थित हुये। लम्बित अभियोगों की समीक्षा के दौरान 4 अभियोगों में त्रुटिपूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप चौकी प्रभारी पकड़ी बाजार-थाना मदनपुर उप निरीक्षक निरन्जन लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया तथा अनावष्यक रूप से 2 वर्ष से अधिक समय से अभियोगों को लम्बित रखने के संबंध में कुल 5 विवेचकों के विरूद्ध जांच कराकर 1 माह के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।