देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)/RKP NEWS।पुलिस अधीक्षक जनपद-देवरिया द्वारा सर्किल रूद्रपुर के थाना रूद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर, एकौना का ओ0आर0 किया गया। इस दौरान थानों पर नियुक्त समस्त विवेचकगण थाना गौरीबाजार पर उपस्थित हुये। लम्बित अभियोगों की समीक्षा के दौरान 4 अभियोगों में त्रुटिपूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप चौकी प्रभारी पकड़ी बाजार-थाना मदनपुर उप निरीक्षक निरन्जन लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया तथा अनावष्यक रूप से 2 वर्ष से अधिक समय से अभियोगों को लम्बित रखने के संबंध में कुल 5 विवेचकों के विरूद्ध जांच कराकर 1 माह के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती