Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफागुन महोत्सव पर निकली श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा

फागुन महोत्सव पर निकली श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना नवाबगंज के कस्बा नवाबगंज से खाटू श्याम मंदिर रेलवे स्टेशन नानपारा के लिए श्रीखाटू श्याम फागुन महोत्सव के तहत नवाबगंज में चल रहे दो दिवसीय निशान पूजन कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रीशिव शंकर धर्मशाला में प्रसाद का वितरण किया गया।

इसके पूर्व श्रीखाटू श्याम परिवार के लोगो ने श्रीश्याम जी के गगनभेदी नारे के गर्जन से भक्तों को खूब आनंदित किया। पैदल यात्रा के दौरान श्याम भक्तो ने फलों व प्याऊ शुद्ध पेयजल का वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त हाथों में निशान उठाये खाटू नरेश के जयकारे लगा रहे थे।

कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम परिवार नवाबगंज ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजक श्री खाटू श्याम परिवार नवाबगंज ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छह बजे से निशान यात्रा श्री शिव शंकर धर्मशाला नवाबगंज से श्री हनुमान मंदिर से होकर श्री मंगली नाथ शिव मंदिर होते हुए नानपारा श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवे स्टेशन नानपारा तक पैदल यात्रा करके कार्यक्रम का समापन किया गयाl

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय व चंदेश कुमार एवं एसआई रवीन्द्र कुमार चंद्रा, एसआई जयंत्री प्रसाद, एसआई राघवेन्द्र सिंह, एसआई अयोध्या प्रसाद, एसआई वेदराम यादव, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह आजाद, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल ओंकार चौधरी सहित पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments