
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 3 मार्च 2023 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के तत्वाधान में कैंप कार्यालय सलेमपुर से जुलूस निकालकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सलेमपुर को सौंपा गया । मुख्य मांगे गैस सिलेंडर का बढ़ा हुआ दाम घरेलू गैस ₹50 और कमर्शियल और ₹350 तत्काल वापस लिया जाए।
बिजली वृद्धि प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बढ़ाया गया यात्री भाड़ा तत्काल वापस लिया जाए।
प्रदेश के अंदर सभी दलित पिछड़े अल्पसंख्यक सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति उपलब्ध कराया जाए 65% नंबर सहित पास अनिवार्यता को समाप्त किया जाए । सभी विधवा, वृद्धा, विकलांग को 5000 पेंशन दिया जाए । नगर पंचायत सलेमपुर के अंदर पल्स पोलियो के खुराक पिलाने की व्यवस्था किया जाए। सलेमपुर विधानसभा के अंदर मुख्य सड़कों सलेमपुर सेंट जेवियर्स स्कूल से भीमपुर मार्ग ,जमुआ से मगहरा मार्ग, भागलपुर से रेवली नेमा धरहरा मार्ग, लार रोड से रेवली नेमा मार्ग ,भागलपुर से तकिया धरहरा सईया मार्ग, भागलपुर पिंडी मार्ग, पिंडी से डुमरी मार्ग, नवलपुर से तातील मार्ग, छपरा पुल तक, सोहनाग से श्रीनगर, धनौती राय से तारा परसिया मार्ग को तत्काल मरम्मत कराया जाए।
सलेमपुर के अंदर बस स्टेशन सब्जी मंडी मुंसफ न्यायालय की स्थापना किया जाए।
सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस ,बापूधाम एक्सप्रेस बापूधाम एक्सप्रेस ,शालीमार अहमदाबाद एक्सप्रेस सभी ट्रेनों का ठहराव तत्काल किया जाए।पूर्व में घोषित देवरिया जिले में नई शुगर मिल की स्थापना किया जाए।
नगर पंचायत ग्राम पंचायतों में कीटनाशक छिड़काव की तत्काल व्यवस्था किया जाए।
इस धरने को संबोधित करते हुए कामरेड सतीश कुमार महंगाई के खिलाफ बोलते हुए कहा कि देश के अंदर जो यात्री बस भाड़ा की वृद्धि हुई है उसे वापस लिया जाए घरेलू गैस वापस लिया जाए देश प्रदेश की सरकारें इस देश के पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक चुकी है सरकारे उन्हीं का साथ दे रही है। क्या सरकार विकास के नाम पर ढोंग कर रही है ।एक तरफ मनरेगा की बजट की कटौती करके गांव में बसे हुए गरीब लोगो के मजदूरी में कटौती कर रही है दूसरी तरफ देश के
पूजीपतियों के द्वारा एलआईसी और एसबीआई का करोड़ों रुपया पूंजीपतियों के हवाले करने का काम कर रही है देश में बेरोजगारी गरीबी और महंगाई के बढ़ते स्तर की पृष्ठभूमि में आई है इन बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए । इस धरने में कामरेड सतीश कुमार , कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा, कामरेड सुशील यादव, कामरेड संजय गौड़, कामरेड बलविंदर मौर्या, कामरेड लाल बचन, कामरेड अलगू शास्त्री, कामरेड सिकंदर, कामरेड मैनेजर, कामरेड राजेंद्र गुप्ता, कामरेड संतोष राजभर, कामरेड तारा देवी , कामरेड फुल बदन, कामरेड लीलावती देवी आदि साथी उपस्थित रहे