Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखनन माफिया पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

खनन माफिया पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के कोतवाली मुर्तिहा के अमृतपुर पुरैना गाँव में खनन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। मौके पर बालू खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दिया गया है। जबकि अन्य चालक वाहन लेकर फरार हो गए।

कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में अवैध बालू खनन लंबे समय से चल रहा है। खनन माफिया रात होते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खनन को पहुँच जाते हैं। इससे आम लोग भी परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने अवैध खनन की शिकायत पुलिस के साथ जिला खनन अधिकारी से की थी। जिसपर गुरुवार रात को जिला खनन अधिकारी और कोतवाली की पुलिस ने छापा मार दिया और खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली लाकर सीज कर दिया।

कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि देर रात कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर गाँव खनन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया गया है। मालूम हो कि कुछ माह पूर्व भी इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments