Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम-एसपी ने आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

डीएम-एसपी ने आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्योहारों होली व शब ए बारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के प्रमुख मार्गों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्थ किया।
उन्होनें मार्च के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिल जुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आम जनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा तथा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के क्षेत्राधिकारीगण सहित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख बाजारों, मार्गों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों अ ग्ध व्यक्तियों वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments