July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृषि मेला एवं कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का 5 मार्च को किया जायेगा आयोजन


मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रहेंगे उपस्थि
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रहेंगे उपस्थि
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रहेंगे उपस्थि
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रहेंगे उपस्थि

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रहेंगे उपस्थित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति प्रो बिजेन्द्र सिंह एवं निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव के कुशल नेतृत्व में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा पर 5 मार्च, 2023 दिन रविवार को कृषि मेला एवं कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ के एम सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पर संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि सांसद अक्षेवर लाल गौड़ रहेंगे। इस मेले में विधायकगण, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, जनपद के साथ-साथ अन्य गणमान्य भी प्रतिभाग करेंगे। डॉ सिंह ने बताया कि मेले में किसानों को विभिन्न तकनीकी प्रदर्शन के साथ-साथ कृषि निवेश उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डॉ सिंह द्वारा जनपद के प्रगतिशील किसान एवं गणमान्य जनों को मेले में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रण किया है।