
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर में ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी का भव्य स्वागत सपा के वरिष्ठ नेता शुभ नारायण के द्वारा होली के शुभ अवसर पर किया गया व समाजवादी साथियों को भी किया गया।स्वागत के उपरांत जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने समाजवादी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै ऑल इंडिया मंसूरी समाज के संगठन को मजबूत बनाकर सामाजिक राजनीतिक आर्थिक दृष्टिकोण से मंसूरी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करूंगा और सरकार से करबद्ध निवेदन करता हूं कि हमारी प्रमुख मांगों को मंजूर करें, मंसूरी विकास आयोग का गठन हो, अनुसूजित जाति और अनुसूचित जनजाति की तरह मुस्लिम एक्ट बना कर मुसलमानों की मान,सम्मान हक और अधिकार की रक्षा किया जाए। शिक्षा रोजगार राजनीति में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी मिले और व्यवसाय में विशेष पैकेज़ मिले अति दलित पिछड़े मुसलमानों की बस्तियों में सड़क नाली शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हो। देश और प्रदेश में मुसलमानों को शांति भंग के नाम पर पुलिस प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर उनको परेशान किया जा रहा है इस पर भी रोक लगाया जाए।
स्वागत में सलेमपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता शुभ नारायण,गोपाल यादव पवन यादव ,रजत सिह,मोहन भारती,इसरार अहमद अशरफ मंसूरी,समीम मंसूरी, दिनेश भारती जामवंत विश्वकर्मा छोटे लाल यादव बाबू खान और तमाम साथी उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस