
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में कोरियाई शिष्टमंडल के आगमन के संबंध में तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में, जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने कोरियाई शिष्टमंडल के जनपद आगमन के संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई व्यवस्था, अधिशासी अधिकारियों को मोबाइल टॉयलेट को सक्रिय रखने, वाटर टैंक की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल की टीम को सक्रिय रखने तथा सड़क मार्ग मूवमेंट के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया।
विदित है कि आगामी 07 मार्च को कोरियाई शिष्टमंडल का जनपद आगमन हो रहा है, जो जनपद में 11 मार्च तक रहेंगे। और उनके द्वारा तमकुहीराज, कसया, कप्तानगंज में पदगमन कर प्रवास एवं दर्शन पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 11 मार्च के बाद यह शिष्टमंडल नेपाल राष्ट्र में प्रवास/दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’